Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवसंवत्सर मेला आठ को, शिवाजी का स्वराज्य नाटक होगा मुख्य आकर्षण

नवसंवत्सर मेला आठ को, शिवाजी का स्वराज्य नाटक होगा मुख्य आकर्षण

मथुराः संवाददाता। नववर्ष मेला समिति की गुरुवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित समीक्षा बैठक में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आठ अप्रैल को आयोजित विशाल नववर्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या पर चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार आठ अप्रैल को सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान में परम्परागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जायेगा है। इस अवसर पर आयोजित नववर्ष समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता डॉ. अनिरुद्धाचार्य गौरी गोपाल आश्रम श्रीधाम वृन्दावन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, शौर्यगाथा एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित ऐतिहासिक नाटक शिवाजी का स्वराज्य मुख आकर्षण का केंद्र होगा। बैठक में समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा, राजीव कृष्ण अग्रवाल, योगेश आवा, डॉ. दीपा अग्रवाल, अजय शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी, तरुण नागर, समीर बंसल, राजीव पाठक, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, नयन शर्मा, रूपेश चौधरी, नट्टू पंडित, डा. सीमा मिश्रा, डा. रुचि अग्रवाल, जमुना देवी शर्मा, आशा अग्रवाल, रेखा शर्मा, रंजन चूणामणि, मयंक कक्कड़, तपेश भारद्वाज, जेपीएस सिसोदिया, दीपेश कुमार श्रीवास्तव, सविता, रजनी भट्ट, अंजू गौतम, बृजनंदन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कमलेश अरोरा ने एवं संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।