Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

चंदौली। जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम सभा सैफपुर में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसान श्रमिक के साथ-साथ जनपद चंदौली कृषि निदेशक और सहायक कृषि निदेशक तकनीकी सहायक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एडुलीडर ग्रुप के सचिन कुमार सिंह, पूर्व प्रधान भरपेट सिंह और बालेश्वर सिंह नमो यादव, पप्पू यादव, राम जी, बंटी सिंह, विवेकानंद सिंह व अन्य श्रमिक व किसान मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान यहां सभी लोगों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई साथ ही मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।