Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता होने पर करें गर्व महसूसः हिमांशु शर्मा

मतदाता होने पर करें गर्व महसूसः हिमांशु शर्मा

फिरोजाबाद। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभव नगर में चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें। विशाल गौतम ने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए, जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। इस दौरान शिवम गुबरेले, बॉबी जैन, धर्मवीर, अशोक, दिलीप दिवाकर, मुकेश मौजूद आदि रहे।