Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पास कर किया नाम रोशन

किसान के बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पास कर किया नाम रोशन

कानपुर: अवनीश सिंह। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किये गये। अभ्यर्थियों ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। कानपुर के गंभीरपुर गांव के किसान के बेटे भानु प्रताप सिंह ने परिवार का नाम रोशन किया है। भानु प्रताप के कानपुर आते ही ग्रामवासियों ने भानु प्रताप को गर्मजोशी से स्वागत किया भानु ने सभी का आशीर्वाद लिया और घर जाने से पहले फत्तेपुर ग्राम स्थित नित्येश्वर मंदिर में दर्शन किए ।
भानु प्रताप के पिता का नाम त्रिभुवन सिंह जो पेशे से किसान है और माता कमलेश सिंह गृहणी है। भानु प्रताप तीन भाई दो बहन है। भानु ने 2009 में हाईस्कूल किया। 2012 में इंटर की परीक्षा पास की पहले सेना में जाने के प्रयास करते रहे असफलता हाथ लगी लेकिन प्रयास निरंतर जारी रखा उसके बाद अपना रास्ता सिविल सर्विसेज की तरफ मोड़ दिया। 5 वर्ष तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी की, बिना कोचिंग किए भानू प्रताप सिंह ने सेल्‍फ स्‍टडी की और 619वीं रैंक ले आए। भानु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया,कानपुर के लाल की इस सफलता ने पूरे परिवार,गांव के साथ – साथ कानपुर का भी नाम रोशन किया।