Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन बाल विकास परिषद ने सुरम्या शर्मा को किया सम्मानित

वृंदावन बाल विकास परिषद ने सुरम्या शर्मा को किया सम्मानित

मथुरा। परिक्रमा मार्ग स्थित अम्माजी गार्डन पर वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली वृंदावन निवासी सुरम्या शर्मा का नागरिक अभिनंदन करने के साथ उन्हें ब्रज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण महिला सभा की संस्थापिका प्रभात शर्मा ने कहा कि वृंदावन में 17 वर्ष तक लगातार पालिकाध्यक्ष के रूप समाज की सेवा करने वाले मगनलाल शर्मा की पौत्री सुरम्या शर्मा ने अपनी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ते हुए सिविल सेवा का जो संकल्प लिया है। वह वास्तव में सराहनीय व अनुकरणीय है।
मुख्य अतिथि डॉ चीनू जैन ने कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़कर परचम लहरा रही है और जिस तरह सुरम्या ने यूपीएससी में परचम ले रहा है। वह ब्रजभूमि के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर चंद्रलाल शर्मा, पंडित उदयन शर्मा, नीरजा शर्मा, सुरेशचंद्र शर्मा, आनंद बल्लभ गोस्वामी, बंशी तिवारी, पूर्णेन्दु गोस्वामी, अमित गौतम पिंटू, अश्विनी मिश्र, कनिका प्रसाद गोस्वामी, दामोदर गोस्वामी, सोनिया पीहू दास, डॉ सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।