Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से निकली भगवान महावीर की जयंती

धूमधाम से निकली भगवान महावीर की जयंती

फिरोजाबादः संवाददाता। भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव का पूर्ण विधि विधान के साथ शुभारम्भ हो गया। इस अवसर पर नगर में भव्य एवं आकर्षक रथयात्रा निकाली गई। जो कि विभिन्न मार्गो होती हुई पीडी जैन मेला प्रांगण में पहुंचर सम्पन्न हुई। जैन समाज के लोगों ने रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
श्रीजी की रथयात्रा राजा दाल मिल से प्रारम्भ होकर घंटाघर चौराहा, सदर बाजार, गंज मोहल्ला, डाकखाना चौराहा, कोटला रोड होते हुए पीडी जैन इंटर कॉलेज मेला स्थल पर संपन्न हुईं। रथयात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असिजा ने हरी झंडी दिखाकर कर किया। मेयर कामिनी राठौर एवं नगर विधायक मनीष असीजा का महोत्सव समिति ने तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत किया। रथयात्रा में सबसे आगे पंच रंग का जैन ध्वज और उसके पीछे जैन ध्वज को हाथों में लिए घुड़सावर भगवान महावीर के रथ के आने का संकेत देते हुए चल रहें थे। रथयात्रा में एक दर्जन झाँकिया जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म का संदेश देते हुए रथयात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। मुनि अमित सागर गुरुदेव अपने संघ में एकत्व सागर गुरुदेव के साथ पीत वस्त्रों में स्वर्ण मुकुट धारण किये श्रद्धालु माँ जिनवाणी को पालकी में विराजमान के अपने कंधों पर लेकर चल रहें थे। सबसे पीछे भगवान महावीर को रजत रथ अपने ऊपर विराजमान कर चल रहा था। श्रीजी के रथ के आगे सेंकड़ों महिलाएं पीत वस्त्रों में एवं पुरुष सफेद वस्त्रों में नंगे पाँव चल रहें थे। रथयात्रा के घंटाघर पहुँचने पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजीव जैन, महामंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष रिशंक जैन एवं ऑडिटर सौरभ जैन तथा संयोजक चंद्र प्रकाश जैन, रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट, मनोज जैन दद्दा, शैलेन्द्र जैन शैली तथा स्वागतध्यक्ष पदम् जैन का समाज द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मार्ग में जगह-जगह अनेकों संस्थाएं जैन युवा संघर्ष समिति, चंद्र प्रभु मित्र मंडल, श्री दिगम्बर जैन वीर मंडल, श्री दिगम्बर जैन लेमचू वाल सेवा समिति, श्री दिगम्बर जैन पल्ल्वीवाल महा सभा, भारतीय जैन मिलन, बाहुबली संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्रीजी की आरती उतारी तथा सवालफार वितरित किया।
रथयात्रा में अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, ललितेश जैन, सतेंद्र जैन सोली, सतीश चंद्र सालावादिया, धीरेश सिंघई, महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी आदीश जैन, अजय जैन बजाज, रोविल जैन, अशोक जैन, मयंक जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन पी पी, सुनील जैन, प्रिंस जैन, दीपक जैन अत्तार, अजय जैन एडवोकेट, राहुल जैन, अंशुल जैन, रोविन जैन, पारस जैन, अमित जैन, जितेंद्र जैन जीतू, निमिष जैन, पवन जैन, दिलीप जैन के साथ अनेकों श्रद्धालु साथ चल रहे थे।