Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्षाे से बंद पड़े वाटर कूलर की हुई मरम्मत, बुझेगी प्यास

वर्षाे से बंद पड़े वाटर कूलर की हुई मरम्मत, बुझेगी प्यास

ऊंचाहार, रायबरेली। आज नगर में चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षाे से बंद पड़े वाटर कूलर का नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मरम्मत कराया गया। जिसकी वजह से मंदिर परिसर में भक्तों को और नगर की आम जनता को यहां पर आसानी से ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। ऊंचाहार नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने बताया कि चौराहे पर एवं बाजार में आमजनमानस हेतु पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु बंद पड़े वाटर कूलर की आज मरम्मत कराकर चालू कराया गया। इससे लोगों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा।