Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दोस्तों के साथ नहर में नहाने आये युवक का शव बरामद

दोस्तों के साथ नहर में नहाने आये युवक का शव बरामद

शिकोहाबाद। नहर में नहाने आये चार दोस्त नहर के पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। चीख पुकार पर वहां मौजूद युवकों ने तीन को बचा लिया, जबकि एक को नहीं बचा सके। युवक की तलाश में पीएसी गोताखोर आगरा से आए और उन्होंने स्टीमर से नहर में युवक की तलाश की। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब उसका शव डूबे हुए स्थान से 100 मीटर की परिधि में मिल गया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
चार दोस्त एक साथ बुधवार को नहाने और पार्टी करने के लिए छीछामई नहर के समीप पहुंचे। चारों दोस्त एक साथ नहाने के लिए नहर में कूद गये। नहाते समय चारों एक साथ नहर के तेज बहाव में आ गए और डूबने लगे। डूबते युवकों की चीख पुकार सुन कर वहां से जा रहे दो साहसी युवकों ने नहर से डूबते हुए तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन उनका एक साथी को वह नहीं बचा सके। युवक के नहर में डूबने की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने पीएसी गोताखोरों को तलाशने के लिए बुलाया। बृहस्पतिवार सुबह पीएसी गोताखोर नहर पर पहुंचे और उन्होंने स्टीमर की मदद से युवक की तलाश की। जहां युवक के डूबने की बात बताई उसके 100 मीटर की दूरी पर युवक का शव मिल गया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसने लव मैरिज वर्ष 2015 में की थी। इसके बाद उसकी पत्नी की किन्हीं कारणों के चलते मृत्यु हो गई। उस पर एक आठ साल का बेटा न्यांस है। मोनू उर्फ बिजेंद्र सिंह (34) पुत्र अमर सिंह निवासी विजयपुरा मटसेना की मौत के बाद उसके बेटा न्यांस के सिर से मां के बाद अब पिता का भी साया उठ गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि नहर में डूबे युवक का शव मिल गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।