Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जन सम्पर्क कर मांगा समर्थन

भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जन सम्पर्क कर मांगा समर्थन

रायबरेली: संवाददाता। जिले की लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने आम जनमानस से सम्पर्क किया। इसी क्रम में बेनीकामा, टिकठा मुसल्लेपुर, जगतपुर, बेहीखोर,जलालपुर धई, दीनशाह गौरा, जमुनापुर ऊंचाहार, सैनी उत्सव लान ऊंचाहार, उमरन, रोहनिया, इटौरा बुजुर्ग, रोहनिया में जन सभाओं का आयोजन किया गया। जन सभाओं में भाजपा कार्यकर्ता मोदी, योगी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार पुनः बन रही है और इसके साथ-साथ केंद्र और राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री लो. स. प्रत्याशी ने केन्द्र की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर जन सभाओं में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।