Tuesday, June 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण

सलोन, रायबरेलीः संवाददाता। प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेवली, आंगनबाड़ी केंद्र बेवली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवली महिमा प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सपोर्टिव सुपरविजन और शैक्षणिक कार्य की जानकारी ली। शिक्षण योजना और उनके उद्देश्यों की जानकारी के साथ-साथ शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण कार्य, टी एल एम के माध्यम से करने के निर्देश दिए। सर्वप्रथम 9ः 03 पर प्राथमिक विद्यालय बेवली पहुंचे यहां 100 के सापेक्ष 38 छात्र मौजूद रहे। शिक्षक डायरी, खेल कूद सामग्री, सक्रिय पुस्तकालय, गणित किट के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया और शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय प्रांगण हरा भरा मिलने पर प्रधान अध्यापक सोहेल अहमद को और सुसज्जित करने हेतु प्रेरित किया कक्षा 1 से 3 तक 49 बच्चों में 27 बच्चे निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर सके शेष के लिए निर्देशित किया कि शीघ्र उन्हें निपुण लक्ष्य तक पहुंचाने का सभी शिक्षक भरषक प्रयास करें। 10ः 22 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवली महिमा पहुंचे यहां 265 के सापेक्ष 122 छात्र मौजूद रहे छात्र उपस्थित बढ़ाए जाने पर बल दिया । शिक्षण योजना का कड़ाई से प्रयोग किया जाए तथा पिछले सत्र की भांति इस सत्र का समय विभाजन चक्र का उपयोग हो। यहां पर उम्मे कुलसूम आमिना खातून आदि ने उर्दू कक्षा की शिक्षण योजना बेहतर ढंग से बनाकर टी एलएम के माध्यम से बच्चों के सामने उसका प्रदर्शन किया । कक्षा 6 में ’खुदा की शान’ पाठ का अवलोकन किया साथ ही मानव, प्रियांशु, दीपांशु आदि छात्रों से विज्ञान की शिक्षण के बारे में जानकारी ली। सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग छात्रा निशा, जिक्रा, फरहीन आदि ने बेहतर ढंग से बताते हुए प्रश्नों के उत्तर दिए। सभी शिक्षकों से उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत गणित विज्ञान सहित सभी विषयों की शिक्षण योजना बनाने हेतु निर्देशित किया। यहां प्रभारी प्रधाना अध्यापिका श्रीमती छाया सिंह आकस्मिक अवकाश पर पाई । शेष शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए ।सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में छात्र नामांकन की संख्या बढ़ाऐ। 12ः15 पर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद पहुंचे यहां पर कक्षा तीन की छात्रा मोहिनी एवं जाहनवी से कक्षा शिक्षण में चल रहे पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानकारी ली सटीक उत्तर मिलने पर प्रधान अध्यापक संजीव सिंह सहायक अध्यापिका उजमा खान सहित बच्चों की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक द्वारा लगाई गई किचन वाटिका का भी अवलोकन किया यहां पर 45 के सापेक्ष 34 छात्र मौजूद रहे ।प्रधान अध्यापक को विद्यालय में छात्रों की अच्छी उपस्थित तथा किचन गार्डन को सुसज्जित देखकर उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। आकलन ट्रैकर निपुण लक्ष्य की संप्रति पुस्तकों का उचित रखरखाव खेल सामग्री एवं पुस्तकालय की पुस्तकों का अध्ययन हेतु बच्चों में आवंटन करने हेतु सभी विद्यालयों के प्रभारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे।