Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्मी में प्राकृतिक कुण्डों का पशु पक्षियों को सहारा

गर्मी में प्राकृतिक कुण्डों का पशु पक्षियों को सहारा

भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के प्रति जागरूक नहीं लोग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर पंचायत व समाजसेवियों द्वारा जनमानस के लिए पानी व्यवस्था करने का कर्तव्य तो ठीक है। लेकिन समाजसेवी पशु पक्षियों के प्रति जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हैं। बरसाना में प्राकृतिक कुण्डों की व्यवस्था न हो तो पशु पक्षियों का भीषण गर्मी काल बनके टूटे। मौसम के बदलते मिजाज में भीषण गर्मी के चलते सूर्य नारायण ने अपने पूरे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसी भीषण गर्मी में आम जनमानस ही नही पशु पक्षियों का जीना बडा मुश्किल हो रहा है, देश विदेश से श्रृद्धालु श्रीराधारानी की नगरी बरसाना में बड़ी संख्या में प्रतिदिन आते रहते हैं। नगर पंचायत व समाजसेवियों द्वारा जगह जगह पीने के पानी की प्याऊ लगाकर लोगों को बड़ी राहत दी जा रही है। मैन बजार बरसाना, श्रीराधारानी सैल्फी पोइंट, राधारानी गेट, नया बस स्टैंड, तैहिया मौहल्ला, सुदामा चौक, गहवरवन आदि जगह सुचारू रूप से प्याऊ की व्यवस्था बनी हुई है। वहीं पशु पक्षियों की बात करें तो गहवरवन परिक्रमा मार्ग में जगह जगह पानी की कुण्डिया बनी है और बरसाना में प्रिया कुण्ड, भानु कुण्ड, कीर्ति कुण्ड, गहवरकुण्ड, सुर्य कुण्ड आदि कुण्डों की पर्याप्त व्यवस्था होने के कारण पशु पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत देते हैं। लेकिन आम जनमानस में भीषण गर्मी के चलते स्वयं की व्यवस्था करना तो लोगों का लाजमी है। लेकिन पक्षियों के लिए अपनी छतों व पेड़ों पर दाना पानी की व्यवस्था करने के कर्तव्य से अछुते दिखाई दे रहे हैं। हम सभी लोगों का कर्तव्य भी है इन पशु पक्षियों का ध्यान रखना। अगर कुंडों का सहारा न हो तो पशु पक्षियों के लिए भीषण गर्मी काल से कम नहीं दिखाई देती है।