Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिम्मेदारों के संरक्षण पर गांव के अंदर आधी रात में चलता रहता है अवैध खनन

जिम्मेदारों के संरक्षण पर गांव के अंदर आधी रात में चलता रहता है अवैध खनन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के सराय सहिजन, गोपालपुर उधवन और हनुमानगंज नहर के पास में विगत कई दिनों से जिम्मेदारों के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। गौरतलब हो कि इन दिनों खुलेआम मिट्टी के अवैध खनन का धंधा जोरों पर है, इसमें गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकदारों की भूमिका भी बनी हुई है उनके द्वारा चोरी छिपे मिट्टी बेंचने का कार्य किया जा रहा है। खनन माफिया धरती का सीना छलनी कर खनिज विभाग के नियम निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जेसीबी से रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं। गांव के ग्रामीण आधी रात में जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों की शोर में सो नहीं पा रहे हैं और वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक दिन का मामला नहीं है। जिम्मेदारों से सेटिंग करके विभाग की अनुमति लिए बगैर धड़ल्ले से ठेकेदार अपना काम कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों की जेबें भर रहे हैं।