Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने फिरोजाबाद ब्लाक का किया निरीक्षण

सीडीओ ने फिरोजाबाद ब्लाक का किया निरीक्षण

♦ खामियां मिलने पर दो दिन के अंदर कमियां दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबादः संवाददाता। शुक्रवार को सीडीओ ने नगला भाऊ स्थित फिरोजाबाद ब्लाक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को छुटपुट खामियां मिली। उन्होंने सभी पटक सहायकों से दो दिन के अंदर कमियां दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन नगला भाऊ स्थित फिरोजाबाद ब्लाक पहुंची। जहॉ उन्होंने एक-एक कर पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारी रजिस्टर चैंक किया। इसके साथ ही अन्य खामियां मिलने पर सभी पटल सहायकों को दो दिन के अंदर दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्थापना पटल, शिकायत प्रकोष्ट, एडीओ कक्ष, एनआरएलएम कक्ष, मनरेगा, आंगनबाड़ी आदि कक्षों का निरीक्षण किया। इसके अलावा ब्लाक परिसर में बनी अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रकाश यादव, खंड विकास अधिकारी कविता सिंह चाहर, एडीओ जितेंद्र यादव, जेई आरइएस सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।