Sunday, June 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

शिकोहाबाद। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा। गांव नीम खेरिया के समीप बुधवार रात्रि दस बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि खंबा नंबर 1212/18 के समीप गांव नेम खेरिया के पास अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर मौके पर फोर्स को भेज दिया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।