Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा की दृष्टिगत स्कूलों के बाहर साइन बोर्ड लगना शुरू

सुरक्षा की दृष्टिगत स्कूलों के बाहर साइन बोर्ड लगना शुरू

बागपतः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूली बच्चों के सड़क पार करने की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्कूल के सामने से निकलने वाले मार्गाे पर साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में आज से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कम्पोजिट विद्यालय हमीदाबाद मेरठ बागपत मार्ग पर शाब्दिक व चित्रित साइन बोर्ड लगाए गए हैं।
जिससे सड़क पर आवागमन वाले लोग साइन बोर्ड को ध्यान में रखकर चलें और स्कूल के बच्चे आसानी के साथ सरलता और सहजता के साथ मार्ग को पार कर सके। यह साइन बोर्ड जनपद के समस्त स्कूलों के बाहर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से इसकी लिस्ट उपलब्ध कराई जाने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे कि सभी स्थानों पर समय अंतर्गत साइन बोर्ड लगाए जाने का कार्य किया जा सके।