Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक दिवसीय नि:शुल्क योग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

एक दिवसीय नि:शुल्क योग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को गोकर्ण तीर्थ, गोकना घाट पर योग एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायबरेली एवं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में एकदिवसीय निःशुल्क योग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया, उससे पूर्व घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अंत में पतित पावनी मां गंगा की महाआरती कर लोक कल्याण की कामना की गई। डॉ रवि प्रताप सिंह वेदांत आरोग्यम ने बताया कि आयुर्वेद से आरोग्य, प्रकृति से ऊर्जा, योग से अध्यात्म का विकास होता है। हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग करना अत्यंत आवश्यक है। योग शिक्षक रामशरण सिंह मास्टर ने भी योग के विषय में बताया। किस्मत राम शर्मा गौ सेवक, राम शरण सिंह, धर्मराज तिवारी, यज्ञ नारायण तिवारी पूर्व शाखा प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और लोगों को आस्था के साथ योग करने की सलाह दी। समिति के सचिव/संयोजक गंगा विचार मंच पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया। स्वच्छता और योग अभ्यास के पश्चात गंगा महाआरती करवाकर लोगों के कल्याण की कामना की गई। योग के पंपलेट बांटे गए, पारिजात का वृक्ष दिया गया, अन्य औषधियां भी बांटी गई। उक्त अवसर पर अवधेश नारायण शुक्ला,राम वंश तिवारी, अशोक बाजपेई, अर्पित कुमार गजानन, गुरु प्रसाद, राम लखन नाई, शिवबचन, जगदीश साहू, सुंदरलाल बाजपेई, अमित निषाद, नन्नू निषाद, भुशु माली, अर्चना देवी, बृजेश निषाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।