Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा मंडल ने मई 2024 में माल ढुलाई से 48.57 करोड़ रुपये की अर्जित की आय

आगरा मंडल ने मई 2024 में माल ढुलाई से 48.57 करोड़ रुपये की अर्जित की आय

आगराः जन सामना संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा निरंतर सर्वाेत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। आगरा मंडल ने मई 2024 में 315801 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष मई में 288967 टन माल ढुलाई की तुलना में 9.29 प्रतिशत अधिक हैं व मई 2023 में माल ढुलाई से 38.76 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि मई 2024 में यह लगभग 26.31 प्रतिशत बढ़कर 48.57 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल द्वारा मई माह-2024 में माल भाड़ा द्वारा विभिन्न श्रोतों से आय अर्जित की है जिसमे मुख्यता:-
1- आईओसी/बाद से मई माह में पेट्रोलियम तेल के 108 रैक का लदान हुआ। जिससे 44.96 करोड़ की माल भाड़ा आय अर्जित हुई जो की गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 28.5 प्रतिशत अधिक है।
2- आईसीडीबाई से कंटेनर के 11 रैक का लदान हुआ जिससे 1.44 करोड़ की आय अर्जित की गई।
3- आईओसीजी/बाद से मई माह में 2 रैक बिटूमिन की लोड हुई जिससे 1.13 करोड़ की आय अर्जित की गई।
4- 73 वैगन खाध तेल का लदान रामगढ़ से हुआ जिससे 1.03 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।
5- यमुना ब्रिज से 2 वैगन आलू एवं 3 वैगन खाद्य ऑयल का लदान हुआ जिससे क्रमशः 1.84 लाख एवं 2.23 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होने बताया कि रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।