Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी की बत्ती गुल, मोबाइल टॉर्च से नवजात शिशु का कर रहे टीकाकरण

सीएचसी की बत्ती गुल, मोबाइल टॉर्च से नवजात शिशु का कर रहे टीकाकरण

सासनी। जहां सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने का दावा कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सरकार के इस सपने को पलीता लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएमओ हाथरस की मौजूदगी में सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल टॉर्च की रोशनी में नवजात शिशुओं का टीकाकरण कर उनकी जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है।
बता दें कि वही इस शरीर को झुलसाने वाली प्रचंड गर्मी के कारण अस्पताल में भर्ती मरीज और तीमारदार बिना बिजली के हाथ के पंखे से हवा करने को मजबूर हैं। वहीं सीएचसी में न बिजली व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाया गया है, जो मृतावस्था की ओर है वहीं दम तोड चुके इन्वेटर भी स्वास्थ्य विभाग की हकीकत बयां कर रहे है। हालांकि यह मामला शनिवार का है, जब सीएमओ हाथरस मंजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की अव्यवस्था सामने आई। मगर फिर भी सीएमओ ने सब ठीक होने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सीएमओ की मौजूदगी में मोबाईल टॉर्च की रोशनी में स्टाफ नर्स नवजात बच्चों का टीकाकरण कर रही थी। इस भीषण गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीज हाथ के पंखे से हवा करते रहे थे। सीएमओ ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण करते किया। स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली व्यवस्था भंग होने के कारण मरीज भीषण गर्मी में परेशानी का सामना कर रहे हैं। फिर भी सीएमओ ने अपने निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की खूबियां गिनाईं, मगर सीएचसी केंद्र पर विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिजली की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नजर नहीं है। जिसकी वजह से दिन में भी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, जर्नल वार्ड सहित पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ रहता है। फिर भी इतनी भीषण गर्मी में भी मरीज अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। वहीं, इस बावत जब सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक-ठाक है। बिजली की व्यवस्था खराब थी, जो हमारे हाथ में नहीं है। इन्वेंटर लगे हुए हैं। बिजली न आने की वजह से जवाब दे गए है। जल्द ही बिजली की व्यवस्था बेहतर की जाएगी।