Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा से फिर जीती हेमा मालिनी

मथुरा से फिर जीती हेमा मालिनी

मथुरा। हॉट सीट मथुरा पर लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने विरोधियों को टिकने नहीं दिया है। पहले राउंड से ही उन्होंने बढ़त बनाली और राउण्ड दर राउण्ड वह अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाती चली गईं। बसपा ने इस बार सुरेश सिंह और कांग्रेस ने अपने युवा नेता मुकेश धनगर पर दांव लगाया था। हालांकि मुकेश धनगर के प्रदर्शन ने स्थानीय स्तर पर पार्टी में नई जान फूंकी है। उन्हें हर राउंड में वोट मिले और कांग्रेस लगातार दूसरे नम्बर पर रही, हालांकि बसपा और कांग्रेस के बीच दूसरे और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला नजदीकी रहा। आकड़ों के मुताबिक हेमा मालिनी ने 510064 वोटों से जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 216657 वोट, बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को 188417 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप को 15665 वोट हासिल हुए हैं।