Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर क्षेत्र के सलोन रोड स्थित ग्राम पंचायत खुर्रमपुर के मोड़ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजकों में ग्राम पंचायत खुर्रमपुर के प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा, विवेक सिंह (भावी प्रधान गोपालपुर उधवन), राहुल सिंह (ठेकेदार), डॉ. अभिजीत सिंह (प्रांशु) , श्री कांत सेठ , विनय सिंह एवं सभी भक्तगणों में कृष्णा तिवारी, पिंटू, कन्हई, धर्मेंद्र, रवि रैदास, शिवकुमार वर्मा, राम लौटन , सूरज वर्मा,दिवाकर आदि का सहयोग अतुलनीय रहा।
आयोजक विनय शुक्ला उर्फ बाबा द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर दूसरे बड़े मंगलवार को सुबह सर्वप्रथम खुर्रमपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजन किया गया, उसके पश्चात सुबह दस बजे से लेकर प्रभु की इच्छा तक विशाल भंडारा का कार्यक्रम चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगणों ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। पूरा वातावरण हनुमान की भक्ति से भक्तिमय रहा और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान रहा ।