Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह नजर आया । जगह जगह हुए भंडारे में हनुमान जी के जयकारे और भजन गूंजते रहे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था ।
नगर के मुख्य चौराहा पर हनुमान मंदिर के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल द्वारा विशाल भंडारा आयोजित हुआ । सुबह 11 बजे अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना करके पहले भोग लगाया फिर भंडारे का शुभारंभ किया । उसके बाद प्रसाद ग्रहण के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । इस भंडारे में खास बात यह थी कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुष जायसवाल , कमलेश जायसवाल , पूर्व प्रधान लालचंद कौशल सहित तमाम भक्तगण मौजूद थे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ है।