Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव का हुआ जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव का हुआ जोरदार स्वागत

सपा कार्यालय पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव का सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। बुधवार को सपा कार्यालय पर पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव का कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। चहीं मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से विजयी होने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं फिरोजाबाद की सम्मानित जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद की जनता के साथ उनके दुख, सुख में साथ रहूंगा और जितना हो सकेगा विकास कार्य फिरोजाबाद में लाने का काम किया जाएगा। यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। इस दौरान योगेश यादव, डॉ मनोज यादव राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा, सीटू यादव, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव, जितेन सिंह प्रधान, राम भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख, रवि प्रधान, सनी कुमार, रेहान अली, आदर्श सिंह जाटव, मुन्नालाल जाटव, मनोज शंखवार आदि मौजूद रहे।