Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

“योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में 21 जून 2024 को दशवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “Yog for Self and Society / योग स्वयं एवं समाज के लिए” है। जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 जून, 2024 से लेकर 21 जून, 2024 तक प्रत्येक जनपद में योग सप्ताह का आयोजन किया जाये। योग सप्ताह का आयोजन समस्त जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया जाये। इसके लिए सभी तैयारी समय रहते पूरी करा ली जाएं। कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत व नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। वाई-ब्रेक प्रोटोकॉल/ऐप को सभी सरकारी कार्यालयों में अभ्यास कराया जाये। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों के किनारे, सभी अमृत सरोवरों एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को चयन में प्राथमिकता दी जाये।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जनपदों के प्रभारी मंत्रीगण की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। योग सप्ताह के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में मा0 सांसद, मा0 मंत्री, मा0 विधायक, पार्षद, ग्राम प्रधानों एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये। समस्त ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में सम्बन्धित जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कार्यक्रम में छात्रों के मध्य मिष्ठान, फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण कराया जाए। वृहद स्तर पर जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए विभिन्न समाचार पत्रो, होर्डिंग, बैनर, अन्य सोशल मीडिया नेटवर्कों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। सरकारी वेबसाइट एवं जनसामान्य तथा कर्मचारियों हेतु प्रेषित होने वाले पत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को प्रदर्शित किया जाए। बैठक में वाई-ब्रेक प्रोटोकॉल के तहत मुख्य सचिव समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने सीट पर बैठे-बैठे योगाभ्यास भी किया। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी, प्रमुख सचिव परिवहन वेकेंटेश्वर लू, आयुक्त एवं सचिव ग्राम्य विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी, सचिव महिला कल्याण बी. चंद्रकला, मंडलायुक्त लखनऊ श्रीमती रोशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।