Thursday, June 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण कार्य में अधिकारी दिखाएं रुचिः सीडीओ

वृक्षारोपण कार्य में अधिकारी दिखाएं रुचिः सीडीओ

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समिति/जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराये जाने हेतु स्थल चयन सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी जुलाई माह में प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा शासन स्तर से आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल चिन्हित किए जाएं जहां वृहद स्तर पर एक साथ वृक्षारोपण किया जा सके, ताकि उनकी देखभाल सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को कराएं।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी डा.चन्द्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024 में जनपद में किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप कृषि निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई/विद्युत, ब्रह्माकुमारी सहित सबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।