Thursday, June 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा को मिलेगी बेस्ट टू वंडर पार्क की सौगात

मथुरा को मिलेगी बेस्ट टू वंडर पार्क की सौगात

मथुरा। कान्हा की नगरी की खूबसूरती में एक और आकर्षण जुडेगा। शहर को बेस्ट टू वन्डर पार्क की सौगात मिलेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। पार्क के लिए नगर निगम द्वारा भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर भूमि तलाशी गई, आखिर में जवाहर बाग के पास की भूमि को हरी झंडी दे दी गई है। भूमि चयन के बाद पार्क निर्माण की आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट टू वंडर पार्क बनाये जाने के लिए राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाना है। जिसके लिए उपयुक्त भूमि चयनित करने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम की विभिन्न भूमियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा जवाहर बाग के निकट भूमि चिन्हित की गई। इसके उपरान्त कार्य की परियोजना तैयार किये जाने के लिए परियोजना प्रबन्धक सी एण्ड डीएस को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय एसपी मिश्र (अधिशासी अभियन्ता सिविल) भी उपस्थित रहे। जिन्हें नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना प्रबन्धक से समन्वय स्थापित कर इस कार्य की परियोजना यथा शीघ्र तैयार कराकर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करायें।