Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे दिलायेंगे-मौर्य

सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे दिलायेंगे-मौर्य

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106वें महोत्सव में विशाल मेला पण्डाल में आयोजित विशाल सहकारिता एवं पंचायती राज सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने किसानों के लिए अनेक लाभदायक सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। भाजपा ने ही किसानों के लिए ऋण माफी, फसल बीमा योजना आदि चलायी हैं। मुझे भाजपा में आने से स्वतंत्रता मिली है। बसपा में मुझे आजादी नहीं मिलती थी बिना बहनजी की इजाजत के कोई कार्य नहीं कर सकता था। भाजपा पूरे देश की पार्टी है। इसमें मुझे बहुत कुछ मिला है। श्री मौर्य ने कहा कि सहकारिता एवं पंचायत राज का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित करना है और इस दिशा में सार्थक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने श्रमिकों का जिले में पर्याप्त पंजीकरण नहीं होने पर चिंता जताई और कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो जिले के विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही निश्चित है। सहकारिता के माध्यम से जहां मजबूत किया जायेगा वहीं पंचायत राज के माध्यम से स्वाबलम्बी बनाये जाने पर गहनता से विचार हो रहा है।
जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा केन्द्र से लेकर लगभग प्रत्येक राज्य में अपना झंडा लहरा चुकी है। सहकारिता का उद्देश्य खेती किसानी करने वाले किसानों को समय से खाद व बीज की उपलब्धता कराना है। इस दिशा में किसानों के हित में जो भी सम्भव होगा वह हम करेंगे जबकि ग्राम पंचायतों में हम स्वच्छता मिशन के तहत सभी गांवों को 31 दिसम्बर तक ओडीएफ करने के लिये अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से होगा और ऋण मोचन योजना का लाभ भी किसानों को पूरी तरह से मिलेगा।
सम्मेलन को सांसद राजेश दिवाकर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ नेता ठा. राजेश सिंह गुड्डू ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का स्वागत विशाल फूलों के हार व प्रतीक चिंह व तलवार भेंट कर किया। इस मौके पर जिले के 100 किसानों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, आदि का भी संयोजक ठा. राजेश सिंह गुड्डू व सह संयोजक धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों ने विशाल पंचायती राज व सहकारिता सम्मेलन की सफलता व सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देखकर गद्गद होकर संयोजक ठा. राजेश सिंह गुड्डू की पीठ थपथपाई। कार्यक्रम मंे प्रेमपाल सिंह सोलंकी, ब्रजेश चैहान, सतेन्द्र सिंह, सुनीत आर्य, मोहन पंडित, मुकेश कौशिक, ज्ञानेन्द्र शर्मा एड., मदन फौजी, अखिलेश गुप्ता, रमन माहौर, बाॅबी प्रधान, अनुराग अग्निहोत्री, डा. रामू कुशवाहा, प्रेम सिंह कुशवाहा, लालबहादुर सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार कुशवाहा, वीर बहादुर सिंह कुशवाहा, शरद माहेश्वरी, सोमेन्द्र सिंह प्रधान, विष्णु सेंगर प्रधान, गौरव प्रताप सिंह, बबलू प्रधान आदि मौजूद थे।