Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौकी कृष्णा नगर पर लगाई शरबत की प्याऊ

चौकी कृष्णा नगर पर लगाई शरबत की प्याऊ

मथुरा। कोतवाली क्षेत्र स्थित चौकी कृष्णा नगर पर थाना प्रभारी रवि त्यागी व चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर द्वारा भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने का इंतजाम किया है। चौकी के सामने मीठा शरबत रखवा कर आम लोगों और राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की है। इसके लिए कोई बाहरी व्यक्ति तैनात नहीं किया है। बल्कि पुलिसकर्मी ही यहां बारी- बारी लोगों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। जून के महीने में बढ़ते तापमान की वजह ने गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के दिनों में कई सामाजिक संगठनों द्वारा प्याऊ खोलना आम बात है, लेकिन पुलिसवालों को ऐसा नेक काम करते कम ही देखा गया है। जून के महीने में बढ़ते तापमान की वजह ने गर्मी बढ़ गई है। चौकी कृष्णा नगर पुलिस ने चौकी पर ही ये जनहित का काम शुरू किया है। यहां से गुजरने और ग्रामीण अंचलों से मुख्यालय आने वाले राहगीरों को राहत मिली।