Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन

योग सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन

मथुराः जन सामना संवाददाता। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह के चलते जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन एवं आयुष विभाग की जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग व रेड क्रॉस सोसायटी से समन्वयता द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय कृष्णा नगर मथुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 सी एम मवार (सेवा निवृत्त डेप्युटी डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज) उपस्थित रहे एवं रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन के साथ ही मैनेजिंग कमेटी के अन्य चिकित्सक सदस्य, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर शिविर का संचालन किया।
शिविर का शुभारंभ अतिथि गण, टीम मेंबर्स का आयुष विभाग पटका द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदान दिवस एवं रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
शिविर में वॉलेंटियर्स ने प्रतिभाग किया। आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 डिगंबर सिंह एवं विष्णु (स्टाफ) ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के सफल आयोजन हेतु आयुष विभाग के अधिकारी डॉ0 गोपाल सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 डिगम्बर सिंह ने जिला चिकित्सालय टीम एवं रेड क्रॉस सोसायटी का अभार व्यक्त किया। साथ ही वृषभान गोस्वामी (वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसायटी) ने रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को भी स्पष्ट किया तथा शत प्रतिशत सुरक्षित एवं स्वास्थ्य वर्धनार्थ प्रक्रिया बताया। इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम को लेकर समाज को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया।