Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

अल्लाह की इबादत में झुके हजारों सिर, मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ईद-उल-अजहा की नमाज सोमवार को जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवथा के बीच ईदगाह सहित शहर की अन्य मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी।
सुबह सात बजे से ही ईदगाह के साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज का सिलसिला शुरू हो गया। हजारों लोगों ने एक साथ सजदे में सिर झुकाकर इबादत की। ईदगाह में तकरीर वरिष्ठ मौलाना सफी अहमद काशमी ने की। शहर मुफ्ती तनवीर अहमद काशमी ने ईद की नमाज अदा कराई। जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शम्सी ने नमाज अदा कराई। शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ ने नमाज अदा कराई। इस दौरान डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त घनश्माम मीणा, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं राजनीतिक दलों ने भी कैंप लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर मुबारकबाद दी। एसपी सिटी ने बताया कि ईदगाह में नमाज को ध्यान में रखते हुए सुबह सात बजे से सदर बाजार की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम मुस्तैद रही। ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। करबला कमेटी के हिकमत उल्ला खां अपनी टीम के साथ ईदगाह में व्यवस्था संभालते दिखाई दिए।