Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 8 दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

8 दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा 8 दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। योग शिविर का शुभारम्भ भाविप के प्रांतीय महासचिव हरीश सुनेजा, समाजसेविका कल्पना राजौरिया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। योग शिक्षिका सरिता गुप्ता एवं ज्योति गुप्ता ने योग के माध्यम से निरोग रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा प्रतिदिन योग करने से मन शांत रहता है और शरीर में अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। योग से बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए सभी को एक घंटे योग करना जरूरी है। इस दौरान अध्यक्ष कमल गुप्ता (राम), सचिव सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज, संयोजका अंजना बालाजी, मनोज मित्तल, विजय मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, नितिन गुप्ता, संजीव मित्तल, आरती मित्तल, सुमेधा गुप्ता, महिमा गुप्ता, अलका गुप्ता, अंशु गुप्ता, मोनी अग्रवाल आदि ने योग का लाभ लिया।