Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बड़े मंगल पर सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण किया गया

बड़े मंगल पर सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर क्षेत्र भर में जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देखने को मिला। इसी क्रम में ऊंचाहार के सलोन रोड पर बहेरवा के गेट नंबर 3 के समीप चौहान मेडिकल स्टोर पर आज मंगलवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तिमय गीतों और जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। इस दौरान पत्रकार सर्वेश सिंह चौहान, साथ में सिताब गुप्ता, धनंजय सिंह, आनंद सिंह, अंकित गुप्ता, विजय यादव एवं तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।