Thursday, June 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्जला एकादशी: श्रीद्वारकाधीश और बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़

निर्जला एकादशी: श्रीद्वारकाधीश और बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़

मथुरा। ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मथुरा के श्रीद्वारकाधीश मंदिर एवं बांके बिहारी मंदिर सहित मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने शीतल पेयजल शरबत, लस्सी, नीवू पानी और खरबूजा, तरबूज, आम आदि का दानकर पुण्य अर्जित किया। बहुत से भक्त इस भयंकर गर्मी मै निर्जल रहकर भी भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे, जहा भक्ति भाव के साथ पहले पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर मां यमुना के दर्शन कर श्री द्वारकाधीश के दर्शन को आगे बढ़े। इस भीषण गर्मी में यही हाल वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी और राधा रमण मंदिर का रहा वहां भी भक्तो की भीड़ के आगे गर्मी ही अपना दम तोड़ती दिखाई दे रही थी, भगवान के भक्त भगवान की जय जय कार के नारों से आसमान को गुंजायमान कर मानो सूर्य देव को ललकार रहे हो कि आपकी कोशिश भगवान की भक्ति के मार्ग को नही रोक पाएगी।