Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिले के अंदर वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति की विकराल समस्या हो गई है, जिसके फलस्वरुप आम जन, किसान, व्यापारी, छात्र आदि वर्ग के सामने संकट पैदा हो गया है। जिला प्रवक्ता महताब आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह मौसम धान की रोपाई का है और इस समय ठीक तरीके से विद्युत आपूर्ति न रहने के कारण किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है और धान की नर्सरी सूख रही है। विद्युत आपूर्ति की इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रायबरेली पंकज तिवारी ने आज डीएम हर्षिता माथुर को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि रायबरेली जिले में व्याप्त बिजली कटौती की समस्या से आम जनमानस और किसान को अविलम्ब निजात दिलाई जाये। बिजली की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या दूर की जाये। जिले भर में स्थापित तमाम विद्युत उपकेन्द्र अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। विद्युत उपकेन्द्र शिवगढ़ व कठगर की जर्जर व्यवस्था के कारण सैकड़ो गाँव बिजली की समस्या की चपेट में है। इस समस्या से इन्हे तुरन्त राहत दिलाई जाये, जर्जर व पुराने तारो को अविलम्ब बदला जाये, जिन गाँव या शहर में ट्रान्सफार्मर कम क्षमता के लगे है, उन्हें तुरन्त उच्च क्षमता में बदला जाये और विद्युत उपकेन्द्रो में संयत्र की समुचित व्यवस्था की जाये।
कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि जनहित में उपरोक्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में अविलम्ब सुधार किया जाये अन्यथा आम जन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ला, प्रत्याशी विधानसभा सदर डा. मनीष सिंह चौहान,प्रदेश सचिव/पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊँचाहार अतुल सिंह उपस्थित रहे।