Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्रों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिये निर्देश

पात्रों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिये निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में शत प्रतिशत आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त संबंधित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने हेतु अंत्योदय कार्ड धारकों के 6 या 6 से अधिक यूनिट वाले कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्डबनाए जाने के निर्देश दिए गये। आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत जनपद कानपूर नगर में कुल चयनित परिवारों की संख्या 3,34,626, चयनित परिवारों के सापेक्ष निर्गत किए गए आयुष्मान कार्ड की संख्या 2,87,133 है तथा कुलचयनित परिवारों के सापेक्ष लाभार्थियों की संख्या 12,74,639 है। अब तककुल चयनित लाभार्थियों के सापेक्ष निर्गत किये गए आयुष्मान कार्डाे की संख्या 7,19,124 है।
जिला पूर्ति अधिकारी को दिनांक 05 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक राशन वितरण के समय विषेश अभियान चला कर घर-घर जा कर शतप्रतिशत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों एवं चयनित पात्र ग्रहस्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड एवं 6 या 6 से अधिक परिवार के पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड 15 दिनों में बनाए जाने के निर्देशदिए गए। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक कोकोटेदारों का लक्ष्य निर्धारित कर कोटेदार वार शतप्रशित आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत को समस्त आशाओं, समस्त आंगन बाडी कार्यकर्ती के शत्प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 15 दिनों में बनाए जाने हेतुनिर्देशित किया गया है।
सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर छूटे हुए निर्माण श्रमिकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 31 जुलाई तक बनाए जाए।