Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर ठगों ने पत्रकार खाते से उड़ाये 17900 रुपये

साइबर ठगों ने पत्रकार खाते से उड़ाये 17900 रुपये

मथुराः जन सामना ब्यूरो। साइबर ठगों द्वारा मथुरा जनपद के एक पत्रकार श्याम बिहारी भार्गव के एच डी एफ सी बैंक मेन ब्रांच के खाते से कल यू पी आई द्वारा फर्जी तरीके से रु 17900 की रकम निकाल ली गयी जब खाता धारक को इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने इसकी सूचना बैंक के कस्टमर केयर एवं साइवर क्राइम को फोन द्वारा सूचना देकर अपनी शिकायत दर्ज़ करायी। साइवर क्राइम द्वारा कहा गया कि इसकी लिखित शिकायत आप अपनी बैंक की शाखा में भी करें लेकिन शाखा में कोई भी लिखित शिकायत को लेने को तैयार नहीं हुये।