Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएम ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना

सीएम ने किया घटनास्थल का मौका मुआयना

हाथरस/सिकंदराराऊ। सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई में हुए हादसे के चलते पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक संख्या बढ़कर 121 हो गई है। एक ओर जहां सूबे के प्रमुख सचिव एवं डीजीपी समेत सभी आला अधिकारी यहां डेरा डाले हुए हैं। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले का दौरा किया। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला बागला अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों से उनका हाल जाना और घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला घटनास्थल की ओर रवाना हो गया। जहां सत्संग का आयोजन हुआ था। आयोजन स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बारिश के बीच में ही मौका मुआयना किया तथा अधिकारियों से आयोजन एवं दुर्घटना को लेकर चर्चा की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन हाथरस पहुंचा जहां पुलिस लाइन के सभागार में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके घटना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। सभी अधिकारी कारवाई को लेकर डरे हुए थे।