Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रूपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिल रची अपहरण की कहानी

रूपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिल रची अपहरण की कहानी

2017-09-10-02 SSP- skcपुलिस ने युवक को बरामद करते हुए अभियोग दर्ज कर भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद में विगत 27 अगस्त 2017 को प्रवीन कुमार यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह यादव निवासी शंकरपुरी ने अपने पुत्र 18 वर्षीय रजत उर्फ बाबू का अपरहण होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वही अपहरण कर्ताओं द्वारा 30 लाख रूपये की फिरौती की फोन पर बात कही गयी।
घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि अपहरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए विवेचाना थाना प्रभारी ऊदलसिंह को दी गयी। विवेचना के दौरान किसी तरह पता चला कि शुक्रवार को प्रदीव कुमार यादव ने अपने पुत्र रजत उर्फ बाबू के साथ उपस्थित होकर मामा के पास भौगांव में मिलने की बात कही। पुलिस ने रजत से पूछताछ की गयी तो मामला संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस ने आवागमन के रास्तों के सम्बन्ध में जांच की गायी टिकट तथा पूर्व की सर्विलाश रिपोर्ट से मामला धोखा-धडी का प्रतित हुआ। रजत ने बताया कि उसके साथी विक्का उर्फ विकास यादव, लक्ष्मीकान्त निवासी रहचटी शिकोहाबाद मौनू उर्फ मौना व अजीत के साथ मिलकर स्वंय के अपहरण व फिरौती के रूप में 30 लाख रूपये की मांगीका षडयन्त्र रचकर पैसे ऐठने की योजना बतायी थी। पुलिस ने मामले के साफ होते ही रजत को एटा चैराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथियों की तलाश की जा रही है। खुद का अपहरण होने का नाटक रचने वाले को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद ऊदलसिंह, एसएसआई दीपक चन्द्र दीक्षित उ0नि0 मुकेश कुमार, का0 जावेदखां आदि थे।