Wednesday, August 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यावरण संतुलन और संरक्षण के उद्देश्य से रोपित किए गए पौधे

पर्यावरण संतुलन और संरक्षण के उद्देश्य से रोपित किए गए पौधे

सलोन, रायबरेली। वृक्ष हमारे जीवनसाथी। पर्यावरण संरक्षण हम सब का लक्ष्य। हरित क्रांति लाना हमारा उद्देश्य। यह विचार सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने रोडवेज बस स्टेशन सलोंन में वृक्षारोपण के पश्चात कहे। उन्होंने कहा कि उसकी कुदरत में शामिल है हर मुश्किल का हल देना, मेरा काम है पेड़ लगाना उसका काम है फल देना। मो. इस्माइल ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा घर का हर व्यक्ति पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक-एक वृक्ष जरूर रोपित करें। जनपद रायबरेली बस स्टेशन से पधारे वरिष्ठ लिपिक प्रहलाद सिंह, बुकिंग लिपिक उमेश चंद्र, सलोंन स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि इस प्रांगण में 740 पौधों का रोपण किया जाना है जिनसे फूलदार, फलदार, छायादार, शोभा दार वृक्ष तैयार होंगे। जिसमें शिक्षकों स्काउट गाइड के बच्चों और स्टाफ ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता दिखाई। विशेष तौर पर मैं आभारी हूं पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ट्रेनिंग कमिश्नर डॉक्टर साधना शर्मा एवं स्काउट गाइड के छात्र मोहम्मद शादाब, अर्जुन, फैजान, शिवा, दीपू, सैफ आदि के साथ-साथ मुकेश जी का कि उन्होंने कड़ी धूप में वृक्ष रोपित कर हमारा सहयोग किया। पेड़ों के लग जाने से पशु पक्षियों के साथ-साथ इस बस स्टेशन में मुसाफिरों को भी काफी राहत मिलेगी। मैं जन समुदाय से अपील करता हूं कि इन वृक्षों की देखरेख में हमारा पूर्ण सहयोग प्रदान करें। स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।