Wednesday, August 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मातमी माहौल में निकला ताजिया व अलम का जुलूस

मातमी माहौल में निकला ताजिया व अलम का जुलूस

मथुरा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की 10 वीं तारीख पर बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिए, अलम और बुर्राक के साथ जुलूस निकाला। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए कैलाश नगर स्थित कर्बला कब्रिस्तान में पहुंचा। जहां ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक किया। बुधवार की दोपहर ताजिया, अलम व दुलदुल अपने अपने मुकामों से उठकर जुलूस के रूप में अम्बेडकर पार्क पर एकत्रित हुये। जहां से ताजियों का जुलूस बस स्टैंड, अनाज मंडी, मथुरा गेट पुलिस चौकी होते हुए सीएफसी चौराहा पहुंचा। यहां दो घण्टे तक युवाओं ने पटेबाजी की अतभूद कला का प्रदर्शन किया। ढोल नगाड़ों की मातमी धुन के मध्य मुस्लिम समाज के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। युवाओ ने कुंडल फरसा, तलवारबाजी की कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जुलूस के बीच सम्पूर्ण वातावरण नारा ए तकबीर अल्ल्लाह हु अकबर के नारों से गुंजता रहा। इधर जुलूस में चल रहे ताजियों, अलम व दुलदुल कि जियारत करने को बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही, मथुरा गेट चौकी चौकी प्रभारी दुष्यंत कौशिक पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था को संभाल कर जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराया। इस मौके पर कर्बला कब्रिस्तान कमेटी के सचिव सैयद मुस्तफा आलम, शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आजाद कुरैशी, भुल्लू क़ुरैशी, मुख्तयार अहमद, संपत उस्मानी, आले नबी, चांद, आबाद अब्बासी, इकबाल कुरैशी, आदि मौजूद रहे।