Thursday, August 29, 2024
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने महापौर प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों ने महापौर प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर से उनके आवास पर मिलने पहुंचा। जहॉ महापौर की अनुपस्थिति में व्यापार मंडल ने उनके प्रतिनिधि सुरेंद्र राठौर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पुलिस, यातायात विभाग के साथ निगम के जिम्मेदार अधिकारी आपसी रणनीति बनाकर शहर की जाम की समस्या से निजात दिलायें।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि कोटला चुंगी के पुल के नीचे ऑटो स्टैंड का निर्माण किया था, इसी प्रकार क्लब चौराहे पर ऑटो स्टैंड का निर्माण हुआ था। उसका विधिवत रूप से ठेका टेंडर कर याता व्यवस्था सुचारू रूप प्रदान किया जायें। साथ ही सेंटर टॉकीज चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, सुभाष पार्क चौराहा, नगलावरी चौराहा, क्लब चौराहा, कोटला चुंगी चौराहा, हाजीपुर चौराहा आदि स्थानों पर पुलिस विकेट के लिए गोल चक्र बनाकर यातायात व्यवस्था सुधार होने से जाम की समस्या का बहुत कुछ समाधान हो जाएगा। शास्त्री मार्केट में वॉटर टैंक बना हुआ है उसके चालू कराया जाए, ताकि भविष्य में कभी कोई आगजनी जैसी दुर्घटना होती है, तब दमकल विभाग इसका प्रयोग कर सके। सदर बाजार में घंटाघर सैकड़ो वर्ष पुराना बना हुआ है, जो की जर्जर हालत में पहुंच गया है उसका तत्काल प्रभाव से निर्माण कराया जाए। सुभाष पार्क मार्केट जो कि नगर निगम की संपत्ति है, उसकी दुकानों में पानी आता है, इसका निर्माण कराया जाए। हनुमान रोड पर पाइप लाइन के नाम पर गहरी गहरी गड्ढा हो गए हैं, जबकि बड़े हनुमान और केला देवी मंदिर का प्रमुख मार्ग है। श्रद्धालुओं को मार्ग पर चलने पर कठिनाई होती है, इसका मरम्मत कार्य कर दिया जाए। व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को लिखित रूप से चेतावनी दी थी कि 15 दिन के अंदर नगर की विकराल हो चुकी जाम की समस्या का स्थाई रूप से समाधान कराया जाए। अन्यथा मजबूरन व्यापार मंडल घंटाघर के चौराहा पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के शासन प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में रमाशंकर यादव दादा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू झा, महानगर महामंत्री अर्जेश उपाध्याय, पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव, भानु उपाध्याय, चंचल गोयल, नवीन उपाध्याय, विष्णु गुप्ता, राकेश बाबू शर्मा, गौरव जैन, नितेश वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।