Saturday, August 31, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

लखनऊ। देश भर में भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जायेगा। डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां की हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ में राखी भेजने के लिए रंगीन व वाटरप्रूफ लिफाफे जारी किए गये हैं। चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह लिफाफे लखनऊ जी.पी.ओ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं राखियाँ सुरक्षित रहेंगी। इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन व डिजाइनर बनाया गया है। लिफाफे का आकार 11 सेमी x 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपये है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।
वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेज़ी में राखी लिफाफा लिखा है। इसके नीचे दाहिने तरफ, “हैप्पी राखी” लिखा गया है। रंगीन और डिजाइनर लिफाफा होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगी व साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही राखियों का समय से एवं सुरक्षित वितरण कराने में सहूलियत होगी।