Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ लगाकर कर्तव्य निभाए

अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ लगाकर कर्तव्य निभाए

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति की अध्यक्ष मधु गर्ग की अध्यक्षता में ऑर्किड ग्रीन के समीप आश्रम में सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि पेड़ धरती का आभूषण होते हैं, अतः हम सभी का कर्तव्य बनता है कि धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करें। प्रशासनिक निर्देशिका ने मोनिका रानीवाला ने बताया की आज हमने राजा के ताल के निकट आश्रम में सौ पौधे लगाए है और अभी हमारा कार्य यही खत्म नहीं हुआ है हम सभी ओर स्थानो पर भी पेड़ लगवायेंगे। वित्त निर्देशिका रीना गर्ग ने कहा है कि संस्था के सदस्यों का बहुत सहयोग रहा। हमने सभी सदस्यों को भी पौधे दिए है, जिससे की वह अपने घरों के आसपास पौधे लगा सकें। इस दौरान प्राची अग्रवाल, राखी बंसल, गौरी, साधना मित्तल, रीमा, निहारिका, तनु बंसल, नीनू कौशिक आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।