Saturday, September 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र आज से शुरू

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र आज से शुरू

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए करते हुए पीएम मोदी ने सत्र को एक महत्वपूर्ण सत्र बताते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए। कल से देश का बजट सत्र शुरू होने वाला है। मगर आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर से कई बातें कहीं। उनका कहना है कि दल की लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब वो देश की लड़ाई लड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है और तीसरी पारी के पहले बजट को पेश करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये भारत के लोकतंत्र की गौरवपूर्ण घटना है कि लगातार तीसरी बार कोई सरकार बजट पेश कर रही है। यह बजट अमृत काल का एक महत्वपूर्ण बजट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर देशवासी के लिये यह गर्व की बात है कि आज भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेजी सेे बढ़ने वाला देश है। पीएम ने कहा कि उन्होंने और उनकी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में देश के लिए जितना सामर्थ्य था, उतनी लड़ाई लड़ी है। पीएम मोदी ने कहा, अब सभी का कर्तव्य है कि हम आने वाले चार साल देश के लिए समर्पित होकर संसद का उपयोग करें।