Saturday, September 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवियों ने 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर बांटी पोषण सामग्री

समाजसेवियों ने 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर बांटी पोषण सामग्री

फिरोजाबाद। टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उ.प्र. की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन व निफा के तत्वाधान में निक्षय मित्र डॉ अमित गुप्ता अध्यक्ष जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन व आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर निफा द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। साथ ही पोषण सामग्री वितरित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गोद लिए हुए सभी चयनित 50 नए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री (बॉर्नवीटा, मूंगफली के दाने, चना, सत्तू, गुड़, सोयाबीन की बरी) आदि का वितरण किया। यह सारी सामग्री प्रत्येक माह उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जायेगी। इस दौरान कार्यक्रम को निक्षय मित्र डॉ अमित गुप्ता आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर निफा व अध्यक्ष जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन ने कहा कि विश्व में वर्ष 2030 तक क्षय रोग से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। क्षय रोगी को दवा के साथ-साथ बेहतर पोषण की आवश्यकता भी होती है। ऐसी स्थिति में क्षयरोग से ग्रस्त रोगियों को उचित पोषण की आवश्यकता होती है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ब्रजमोहन, उप मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ फारुख, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.के. वर्मा ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि टीबी को खत्म करने के लिए हम सभी को सभी के लिए स्वास्थ्य के उद्देश्य हेतु अपने प्रयासों को और तेज करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना चाहिए। जागरूकता और सही इलाज के द्वारा क्षय रोग से पूर्णतः मुक्ति पाया जा सकता है। विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ पूर्व महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सभी समाजसेवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे क्षय रोग ग्रस्त मरीजों को गोद लें और समाज को इसके लिए प्रेरित करें, इसे जनांदोलन बनाए तो निश्चय ही भारत टी.बी. मुक्त देश हो जायेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, महेन्द्र द्विवेदी, हिमांशु विशिष्ट, जितेन्द्र वर्मा, मनोज, राहुल, ऋषि, प्रमोद, प्रवेंद्र, प्रदीप यादव आदि प्रमुख से उपस्थित रहे।