ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा। इसके साथ ही सैनिकों को सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने आए हुए अतिथियों एवं सैनिकों का स्वागत बैज, तिलक लगवा कर एवं पगड़ी पहनाकर किया। प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर जिन सैनिकों का सम्मान किया गया। कैप्टन अंगद सिंह, अमरनाथ काकुस्थ, शिवकुमार त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त), बारामुला पुरी में तैनात सोल्जर राकेश कुमार यादव एवं लद्दाख में तैनात नायक सूबेदार पुष्पराज सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी दयानंद मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि कैप्टन अंगद सिंह ने ध्वजारोहण के पश्चात विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के समय एक अलग ही जुनून क्रांतिकारी एवं आंदोलनकारी के मन में था, दिल दिमाग में केवल एक ही गूंज थी भारत माता को स्वाधीन करने की साधना। सैनिक सम्मान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम ने एक अलग ही समां बांधा, बच्चों के नृत्य एवं गीतों ने लोगों के मन को राष्ट्रभक्ति की मस्ती में झूमने को मजबूर कर दिया। सब तरफ देशभक्ति का वातावरण विद्यमान था। गालों पर तिरंगा हाथों में तिरंगा लहराते हुए बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत में जब अदिति सिंह, आदेश मिश्र, शरद सोनी, सृष्टि मौर्य, समर तिवारी एवं योगी कुमार ने जोशीले विचार प्रस्तुत करने शुरू किये तो लोगों की भुजाएं फड़क उठी, भारत माता की जय और वंदे मातरम के जय घोष से पूरा सभागार गुंजायमान हो उठा। आभार ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख शशि भूषण मणि तिवारी तथा जोशीला संचालन निधि, आदित्य पांडेय एवं विशेष कुमार पटेल ने किया।