Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं: राकेश कुमार सिंह

हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं: राकेश कुमार सिंह

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ण्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण बातें कहीं।
⇒ स्वतंत्रता दिवस का महत्वः जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करने और उनके परिजनों को सम्मानित करने का दिन है।
⇒ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदानः जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और हमें आजादी दिलाई है।
⇒ एकता और अखंडता का महत्वः जिलाधिकारी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं और हमें इसकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें।
⇒ सम्मान और नमनः उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण करके उनके बलिदान को नमन किया।
⇒ संदेशः जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी और इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राजेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।