Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्षाबंधन पर विशाल दंगल का होगा आयोजन

रक्षाबंधन पर विशाल दंगल का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सिल्लोडी सरकार समिति के तत्वाधान में 102 वर्षीय पुराना प्राचीन विराट कुश्ती दगल का आयोजन गिर्राज धरण सेवा समिति मित्र मण्डली द्वारा रामलीला मैदान में किया जायेगा। जिसमें सात राज्यों के पहलवान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान भी दंगल का आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
दंगल संयोजक विनय विद्यार्थी उर्फ बंटू राठौर ने कहा कि सुहागनगरी में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में होने जा रहा है। जिसमें आखिरी कुश्ती के लिए मोटर साइकिल, दूसरे नंम्बर की कुश्ती 51 हजार एवं तीसरे नम्बर की 31 हजार की रहेंगी। वहीं बाल कुश्ती, तहसील, जिला चैपियन्स की कुश्तीर का भी आयोज किया जायेगा। कोषाध्यक्ष निकुंज शुक्ला ने कहा कि इस बार विराट कुश्ती दंगल में सात राज्यें के बड़े-बड़े नामी पहलवान दंगल में प्रतिभाग करेंगे। दंगल में गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान भी दंगल का आकर्षण केंद्र रहेगी। दंगल का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रहेंगे। जनपद के दंगल प्रेमी 19 अगस्त दिन सोमवार को रामलीला मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर दंगल आनंद ले और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। वार्ता में संरक्षक श्याम सिंह यादव पार्षद, देवेश भारद्वाज, उदय प्रताप सिंह, आकाश गर्ग, रंजीत दुबे, संजय गर्ग, संजय, श्याम मोहन कुशवाह, खुशीराम गर्ग, अंकित पचौरी, लवकुश वघेल, सुखवीर पहलवान, गुड्डा पहलवान, सोनू, दिलीप दुबे, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।