Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मना 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस

सरकारी कार्यालयों में धूमधाम से मना 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस

फिरोजाबाद। सरकारी कार्यालयों में 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद किड्स कार्नर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए। वहीं शहीदों के परिजनों को डीएम ने शॉल उड़ाकर देश के प्रति उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। पूरा विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी, उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं पुलिस लाइन में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने ध्वजारोहण कर कहा कि मैं हृदय से उन देशभक्तों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वत्य न्योछावर कर दिया। युवाओं को ऐसे देशभक्तों से सदैव प्रेरणा लेती रहनी चाहिए, यही राष्ट्र के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी। इस अवसर पर मंत्री जी के साथ-साथ समस्त जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सहित विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, अध्यापक आदि उपस्थित रहे। जनपद न्यायालय में जिला जज हरवीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि अर्थक प्रयासों और बलिदानों के बाद हम सभी को यह आजादी मिली है। इसके लिए हम सभी को राग-द्वेष से दूर रहकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करना चाहिए जिससे हमारे देश का सर्वांगीण विकास हो। हम सभी को वीर शहीदों के बलिदान और अर्थक प्रयासों को कभी नहीं भूलना है। नगर निगम में महापौर कामिनी राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने ध्वजारोहण किया।