फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के आवास विकास कालोनी में विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का लोगो ने विरोध कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना कि पहले बिजली के जर्जर तार बदले जाएं। उसके बाद में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। विरोध के चलते स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को वापस लौटना पड़ा।
शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची। टीम सबसे पहले आवास विकास कॉलोनी में पहुंची। जहां जैसे ही कर्मचारियों ने मीटर बदलने का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों का कहना था कि पहले जर्जर विद्युत तारों को बदला जाए और जो पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उन्हें बदला जाए। इसके साथ ही जर्जर हालत में पड़े हुए ट्रांसफार्मर को भी बदलवाया जाए। उसके बाद स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं का शोषण करने में लगा हुआ है। लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है और महंगी यूनिट के हिसाब से उनसे बिल भी वसूल किया जा रहा है। पहले विद्युत विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करे। उसके बाद क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम करे। जब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होगी तब तक वह स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विरोध करने वाले उपभोक्ताओं से वार्ता की जाएगी और स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा।