Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही तेल की फैक्ट्री पकड़ी

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही तेल की फैक्ट्री पकड़ी

2017-09-11-08 SSP- apkकानपुर, अर्पण कश्यप। एक नामी कम्पनी के हेयर आयल बजाज आलमान्ड के नाम से मिलता जुलता हेयर आयल का कारखाना बिना रजिस्ट्रेशन के चलता हुआ पाया गया जिसे नौबस्ता पुलिस ने सीज कर मशीन सहित फैक्ट्री संचालक को थाने ले आयी।
नौबस्ता पुलिस ने आज रात मुखबिर की सूचना पर राजीव बिहार नौबस्ता के एक घर मे बिना रजिस्ट्रेशन चल रही तेल की फैक्ट्री में छापा मार कर काफी मात्रा में तेल व बजाज आलमान्ड की टू कापी बजरंग आलमान्ड के रेपर पकड़े। फैक्ट्री संचालक ने अपना नाम चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 रविन्द्र कुमार निवासी चरन सिंह कालोनी थाना गोविन्द नगर बताया चन्द्र प्रकाश ने बताया कि वो सारा माल कल्कटर गंज व मेस्टन रोड़ से लाता था जिसकी खरीदारी का बिल भी उसके पास है। पर फैक्ट्री चलाने का लाईसेंस नहीं है चन्द्र प्रकाश ने छः महीने पहले ही ये काम चालू किया था। परचून की दुकानों में सप्लायी करता था। मौके से पुलिस को एक ड्रम आयल रिफलिंग मशीन दो बोरी बजरंग आयल माण्ड के नाम से रेपर व दो बोरी भरे हुये पाउच बरामद हुये है। जिसे नौबस्ता पुलिस ने सील कर थाने मे जमा कर दिये है। वही आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।